दे के चरणों की सेवा श्री राधे : भजन सुनना और गाना आत्मा को शांति, प्रेम और भक्ति से भर देता है। दीक्षास्थल पर भक्तिमय भजनों का संग्रह पाएँ और अपने मन को भगवान की भक्ति में लीन करें।
नाम जाप एक साधारण किंतु अत्यंत गहन आध्यात्मिक साधना है। जब हम बार-बार भगवान के नाम या मंत्र का स्मरण करते हैं, तो मन शांत होता है और आत्मा में भक्ति का भाव जाग्रत होता है। दीक्षास्थल पर आप अपने नाम जाप की गिनती और साधना को संजो सकते हैं, जिससे नियमितता और अनुशासन बनता है।
करुणामयी कृपा कीजिये श्री राधे,
चरणों से लगा लीजिये श्री राधे,
जय राधा राधा श्री राधा,
जय राधा राधा श्री राधा !!
ना मैं जानू भजन, साधना श्री राधे,
ना मैं जानू भजन, साधना श्री राधे,
मुझे अपना बना लीजिये श्री राधे,
करुणामयी कृपा कीजिए श्री राधे,
चरणों से लगा लीजिये श्री राधे,
जय राधा राधा श्री राधा,
जय राधा राधा श्री राधा !!
दे के चरणों की सेवा श्री राधे ,
मेरी किस्मत बना दीजिये श्री राधे,
जय राधा राधा श्री राधा,
जय राधा राधा श्री राधा !!
बिच मजधार में आ फसी श्री फसी,
पार नैया लगा दीजिये श्री राधे,
जय राधा राधा श्री राधा,
जय राधा राधा श्री राधा !!
छोड़ दर तेरा जाये कहा लाडली यु,
वृंन्दावन में वसा लीजिये,
जय राधा राधा श्री राधा,
जय राधा राधा श्री राधा !!
कहे चित्र विचित्र लाडली श्री राधे,
अपने काबिल बना लीजिये श्री राधे,
जय राधा राधा श्री राधा,
जय राधा राधा श्री राधा !!
नाम जाप एक साधारण किंतु अत्यंत गहन आध्यात्मिक साधना है। जब हम बार-बार भगवान के नाम या मंत्र का स्मरण करते हैं, तो मन शांत होता है और आत्मा में भक्ति का भाव जाग्रत होता है। दीक्षास्थल पर आप अपने नाम जाप की गिनती और साधना को संजो सकते हैं, जिससे नियमितता और अनुशासन बनता है।
हमारे साथ जुड़ें और अपनी आध्यात्मिक यात्रा को आगे बढ़ाएं। अभी लॉगिन करें!
साइन अप करें लॉगिन करें