लॉग इन करें।

प्रभु जी सदा ही कृपा हम पर बनाए रखना

प्रभु जी सदा ही कृपा हम पर बनाए रखना : भजन सुनना और गाना आत्मा को शांति, प्रेम और भक्ति से भर देता है। दीक्षास्थल पर भक्तिमय भजनों का संग्रह पाएँ और अपने मन को भगवान की भक्ति में लीन करें।


प्रभु जी सदा ही कृपा हम पे बनाये रखना,

जो रास्ता सही हो उस पे चलाए रखना,

कृपा बनाये रखना,

एह दो जहां के मालिक तेरे दर के हम सवाली,

सब कुछ गया है लेकिन मर्यादा है सम्बाली,

जो सिखाया न भुला न हर हाल मुश्कुराना,

आंसू छुपाये रखना,

कृपा बनाये रखना..…

एह दो जहां के मालिक अब क्या गिला करू मैं,

सब इक बार मर के क्यों रोज ही मरू मैं,

सह पाउगी मैं कैसे गम की चिता पे एसे,

खुद को जलाये रखना,

किरपा बनाये रखना..…

एह दो जहां के मालिक कया भूल है हमारी,

कट ती नही बता क्यों किस्मत के रेखा काली,

अब सारे दर्द लेले कोई दिन सबा का दे दे,

पल भर ह्साये रखना,

कृपा बनाये रखना..…

Show More Bhajans


कृपया अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया लिखें